Madhya Pradesh: जाली नोट रखने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार, 12 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान शंकर ने बताया कि उसे 32 वर्षीय रूद्र चौहान ने जाली नोट दिए थे. इसके बाद पुलिस ने चौहान को भी पकड़ लिया. एसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जुआरियों को आपूर्ति करने के लिए और छोटे हाट बाजारों में चलाने के लिए उन्होंने स्कैनर-प्रिंटर से जाली नोट छापे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

भोपाल: भोपाल पुलिस (Bhopal Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर उनके पास से 12 लाख रुपये से अधिक मूल्य के जाली नोट जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी भोपाल के छोटे बाजारों और जुआरियों के बीच जाली नोटों की खपत करते थे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अंकित जायसवाल (Ankit Jaiswal) ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) के एक दल ने आरोपियों को गिरफ्तार कर और उनके कब्जे से 500 रुपये के नोटों के रुप में 12.17 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट जब्त किए. Madhya Pradesh: बाप-बेटे ने बीच बाजार में सरेआम की भाभी की हत्या, भतीजों को जख्मी किया, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि आरोपियों के पास से एक स्कैनर प्रिंटर और पटवारी और रजिस्ट्रार की नकली सील तथा एक बाइक बरामद की गई है. जायसवाल ने बताया, ‘‘एक गुप्त सूचना के आधार पर 26 वर्षीय सतीश शंकर को मुबारकपुर परवलिया में जाली नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा गया था.’’

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान शंकर ने बताया कि उसे 32 वर्षीय रूद्र चौहान ने जाली नोट दिए थे. इसके बाद पुलिस ने चौहान को भी पकड़ लिया. एसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जुआरियों को आपूर्ति करने के लिए और छोटे हाट बाजारों में चलाने के लिए उन्होंने स्कैनर-प्रिंटर से जाली नोट छापे थे. जायसवाल ने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उनसे आगे पूछताछ की जा रही है. दोनों आरोपी एक अन्य मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\