Pauri Heavy Rain: पौड़ी में बारिश से उफनाई नदी में दो युवक डूबे

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोट गांव के पास बारिश से उफनाई एक नदी में सोमवार देर रात दो युवक डूब गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देहरादून, 6 अगस्त : उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोट गांव के पास बारिश से उफनाई एक नदी में सोमवार देर रात दो युवक डूब गए.

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को फौरन मौके पर भेजकर तलाश अभियान शुरू किया गया. यह भी पढ़ें : कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध के फैसले के खिलाफ दर्ज याचिका पर उच्चतम न्यायालय करेगा सुनवाई

पुलिस के मुताबिक, अभियान के दौरान एक युवक का शव बरामद कर लिया गया. उसने बताया कि मंगलवार सुबह तलाश अभियान फिर से शुरू किया गया, लेकिन अभी तक दूसरे युवक का पता नहीं चला है.

Share Now

\