खेल की खबरें | ओडिशा एफसी से गोलकीपर रवि कुमार से दो साल का करार किया

भुवनेश्वर, 29 जून ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के लिए सोमवार को गोलकीपर रवि कुमार से करार किया।

भुवनेश्वर के इस क्लब ने 26 साल के खिलाड़ी से दो साल का अनुबंध किया है।

यह भी पढ़े | UVA Premier League T20 2020 Sri Lanka Schedule: आज से श्रीलंका में शुरू हुई UVA T20 प्रीमियर लीग, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल.

उत्तर प्रदेश के इस गोलकीपर से इससे पहले इंडियन एरोज और गोवा स्पोर्टिंग क्लब के अलावा आईएसएल के दूसरे सत्र में दिल्ली डायनामोज का प्रतिनिधित्व किया था।

वह नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और मुंबई सिटी एफसी के लिए क्रमशः 2017-18 और 2018-19 सत्र में खेल चुके हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली के जाने माने क्लब क्रिकेटर संजय डोभाल का कोरोना वायरस संक्रमण से निधन.

टीम से जुड़ने पर खुशी व्यक्त करते हुए रवि ने कहा, ‘‘ मैं ओडिशा एफसी में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब को खिताब और ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करने में मदद कर सकता हूं । मुझे विश्वास है कि जल्द ही एएफसी कप में खेलेंगे।’’

टीम में उनका स्वागत करते हुए ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने कहा, ‘‘मैं रवि के हमारे दल में शामिल होने से खुश हूं। वह बहुत अनुभवी गोलकीपर है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)