पुणे में सैप्टिक टैंक में काम करते दो श्रमिकों की मौत, दम घुटने का संदेह

पुणे शहर के वाघोली इलाके में शुक्रवार सुबह एक जल निकासी चैंबर एवं सेप्टिक टैंक में काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

पुणे, 21 अक्टूबर : पुणे शहर के वाघोली इलाके में शुक्रवार सुबह एक जल निकासी चैंबर एवं सेप्टिक टैंक में काम करने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. संदेह है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना एक हाउसिंग सोसाइटी में हुई. एक और श्रमिक के टैंक के अंदर फंसे होने की आशंका है.

पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “श्रमिक 18 फुट गहरे जल निकासी चैंबर व सेप्टिक टैंक में काम कर रहे थे. ऐसा लगता है कि उनका दम घुट गया और वे अंदर फंस गए. हमें सुबह लगभग सात बजे इसकी सूचना दी गई और घटनास्थल पर पहुंचने के बाद, हमने दो श्रमिकों के शवों को निकाला.” यह भी पढ़ें : तेलंगाना सरकार यौन अपराधियों की एक सूची तैयार करने की बना रही है योजना

उन्होंने कहा कि निवासियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आशंका है कि एक और श्रमिक अंदर फंसा हुआ है. अधिकारी ने कहा, “यहां के लोग कह रहे हैं कि कुल तीन श्रमिक थे. हमने टैंक के बाहर तीन जोड़ी जूते भी देखे, इसलिए तीसरे मजदूर की तलाश की जा रही है.”

Share Now

\