Jharkhand: झारखंड में बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत, 10 घायल

झारखंड के गुमला जिले में बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

गुमला, 16 अक्टूबर : झारखंड के गुमला जिले में बिजली के झूलते तार की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को डुमरटोली मोहल्ले में हुई. श्रमिक घटना के समय मिक्सचर मशीन ले जा रहे थे, तभी वह झूल रहे तार की चपेट में आ गए. घायलों को गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: कर्जदाता से परेशान होकर एक शख्स ने किया आत्महत्या का प्रयास

इसके बाद इनमें से तीन को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची भेज दिया गया. उप संभागीय पुलिस अधिकारी मनीष चंद्र लाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

Share Now

\