देश की खबरें | राजमार्ग पर भिड़ी दो गाडिय़ां, चिकित्सक सहित तीन की मौत

जींद (हरियाणा), 10 सितंबर हरियाणा के जींद में जामनी गांव के निकट शनिवार शाम को 152 डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गाडिय़ों के बीच भिडंत हो जाने से एक महिला चिकित्सक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पिल्लूखेड़ा के थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि जामनी गांव के निकट 152डी राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के समीप दो गाडिय़ों के बीच जबरदस्त आमने-सामने की भिडंत हो गई। उनके अनुसार एक गाड़ी में सवार गुरूग्राम सेक्टर 10 की निवासी डा. शिवानी गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनका बेटा अमित जिंदल गंभीर रूप से घायल हो गया।

हरिओम के अनुसार दूसरी गाड़ी में सवार राजस्थान के झुंझनू विजय और हरियाणा के अंबाला के उसके दोस्त (शिनाख्त नहीं हुई) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके अनुसार टोल प्लाजा पर तैनात एंबुलेंस ने तीनों घायलों को असंध के सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने विजय एवं उसके दोस्त को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार अपने बेटे अमित जिंदल के साथ डॉ. शिवानी गुप्ता ससुर के शोक में शोक में शामिल होने जा रही थीं । उनके ससुर की पटियाला में मौत हो गई थी। उनके चिकित्सक पति डा. अरविंद जिंदल पहले ही पटियाला पहुंच चुके थे।

जिस समय हादसा हुआ उसी दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल की गाड़ी भी इसी नेशनल हाइवे से गुजरी तो उन्होंने भी रूक कर घटना का जायजा लिया और सूचना पुलिस अधिकारियों को दी।

हरिओम ने बताया कि हाइवे को वन-वे किया गया था, जिसके चलते दोनों गाडिय़ों की भिडंत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)