Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
पुलिस (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर, 31 मई : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके के राजपोरा में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवाद रोधी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.

अधिकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैकश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकवादी एक सरकारी कर्मचारी सहित अन्य नागरिकों की हत्या में शामिल थे. यह भी पढ़ें :Delhi Heavy Rain: कहीं छज्जा गिरने से व्यक्ति की मौत तो कहीं गाड़ी पर पेड़ गिरने से फंसा परिवार

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मारे गए आतंकवादियों की पहचान त्राल के शाहिद राथर और शोपियां के उमर यूसुफ के रूप में हुई है. अन्य आतंकवादी अपराधों के अलावा शाहिद अरिपाल की एक महिला शकीला और लुरगाम त्राल के एक सरकारी कर्मचारी जाविद अहमद की हत्या में शामिल था.’’