देश की खबरें | पंजाब से अवैध शराब तस्करी कर गुजरात ले जाने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान पुलिस ने पंजाब से अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर, 22 जनवरी राजस्थान पुलिस ने पंजाब से अवैध शराब को तस्करी कर गुजरात ले जाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
चूरू के जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार नूनावत ने सोमवार को बताया कि दूधवाखारा थाने की टीम ने रविवार को यह कार्रवाई की।
उन्होंने ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से पंजाब निर्मित अवैध शराब के 600 कार्टन जब्त किए गए।
नूनावत ने बताया कि पुलिस ने ट्रक में सवार खेमाराम मेघवाल (24) एवं अमूलख मेघवाल (31) को अवैध शराब की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके मुताबिक, आरोपी पंजाब के लुधियाना शहर से शराब तस्करी कर गुजरात के जूनागढ़ ले जा रहे थे।
एक बयान के अनुसार, 2023 में दूधवाखारा पुलिस ने पंजाब व हरियाणा से ट्रकों द्वारा गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब के 2873 कार्टन सहित पांच बड़े व दो छोटे वाहन जब्त कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
बयान के मुताबिक, 2024 में अब तक पंजाब निर्मित शराब के कुल 1000 कार्टन सहित दो बड़े वाहन जब्त कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)