नोएडा (उप्र), आठ जनवरी गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि फेस-2 थाना क्षेत्र के विशेष निर्यात जोन के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में प्रकाश थापा (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक रुस्तम की इस दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाला पांच वर्षीय बच्चा चार दिन पहले अपने घर पर खेलते समय छत से गिर गया था। गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार के दौरान शनिवार तड़के उसकी मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सर्फाबाद गांव में रहने वाले सर्वजीत का पांच वर्षीय बेटा आर्यन चार जनवरी को अपने घर पर खेलते समय छत से नीचे गिर गया था। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)