Delhi: द्वारका में होटल में आग लगने से दो लोगों की मौत, होटल मालिक और प्रबंधक गिरफ्तार

पुलिस ने घटना में जान गंवाने वाली एक नाबालिग लड़की का नाम बताने से मना कर दिया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया,‘‘ चार मंजिला होटल में आग लगने की सूचना हमें सुबह सात बज कर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.’’

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) इलाके में रविवार सुबह एक होटल (Hotel) में आग (Fire) लगने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो लोग घायल (Injured) हुए हैं. पुलिस (Police) ने होटल के मालिक और प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह घटना सुबह सात बजकर 30 मिनट पर हुई. उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए व्यक्ति की शिनाख्त दीपक (Deepak) के तौर पर की गई है जो बगडोला, सेक्टर-आठ, द्वारका का निवासी था. Delhi: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

पुलिस ने घटना में जान गंवाने वाली एक नाबालिग लड़की का नाम बताने से मना कर दिया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया,‘‘ चार मंजिला होटल में आग लगने की सूचना हमें सुबह सात बज कर 40 मिनट पर मिली, जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.’’

पुलिस के अनुसार, उक्त इमारत का स्वामित्व झारखंड के रांची के रहने वाले सिद्धार्थ और करुणा के पास है, लेकिन उन्होंने इसे निशा झा को लीज पर दिया हुआ था जो द्वारका सेक्टर-8 में स्थित इस इमारत में श्री कृष्ण ओयो होटल चलाती थी. पुलिस ने झा और होटल प्रबंधक हर्षित सैनी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘जब हमारा दल घटनास्थल पर पहुंचा, वहां होटल का कोई भी कर्मचारी नहीं था. इसके बाद एफएसएल तथा अपराध दल को भी वहां बुलाया गया. आग बुझाने के बाद दो शव सीढ़ियों पर पाए गए. दोनों शवों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया है.’’

उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि इसी होटल के खिलाफ पहले भी दो बार दिल्ली पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई हो चुकी है और इसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मामला भी दर्ज है.

अधिकारी ने कहा कि जब घटना हुई उस समय होटल में करीब 10-12 मेहमान मौजूद थे. हालांकि, धुआं निकलता देख सभी होटल से बाहर भागे. उन्होंने बताया कि इस दौरान दो लोगों ने जान बचाने के लिए इमारत से छलांग लगा दी लेकिन वे घायल हो गए.

प्रत्यक्षदर्शी लोकेश (21) ने पुलिस को बताया कि आधी रात के करीब शॉर्ट सर्किट हुआ और इसके आधे घंटे बाद बिजली आई. उसने पुलिस से कहा,‘‘ जब मैं सुबह करीब सात बजे उठा तो देखा की होटल में घना धुआं था. होटल के भूतल और रिसेप्शन वाले स्थान पर आग लगी हुई थी.’’

पुलिस ने कहा कि घायल व्यक्तियों, हर्ष सिंघला और बाहकिक मेहरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक दीपक जनकपुरी के डि फॉरबिडेन क्लब में डी जे के तौर पर काम करता था. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा कि इस संबंध में द्वारका दक्षिण पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 18: उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर; दिल्ली-मुंबई समेत बड़े शहरों के लिए क्या है पूर्वानुमान?

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\