देश की खबरें | राजस्थान के कोटा में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

कोटा (राजस्थान), 23 जुलाई राजस्थान के कोटा जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक किसान और एक चरवाहे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बिजली गिरने की एक और घटना के दौरान 35 बकरियों की मौत हो गई।

कनवास के थाना प्रभारी रमेश चंद ने कहा कि पहली घटना शनिवार दोपहर को हुई जब राधेश्याम माली (35) यहां कनवास इलाके के टोलिया गांव में खेत में काम कर रहे थे।

चंद ने बताया कि माली को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

दूसरी घटना में, देवली मांझी के थाना प्रभारी जगदीश राय ने बताया कि अमली गांव के प्रकाश गुर्जर (40) की उस समय बिजली गिरने से मौत हो गई, जब वह अपने मवेशियों को चरा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि बिजली गिरने से माली और गुर्जर की मौत होने के संबंध दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत अप्राकृतिक मौत के मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि बिजली गिरने की एक अन्य घटना में यहां बरखेड़ा गांव में एक खेत में चरते समय 35 बकरियों की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)