मथुरा (उप्र), चार जनवरी मथुरा जिले में घने कोहरे के कारण हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गयाा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
अधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचल गया जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई।
बिसेन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना शनिवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हुई जब दृश्यता कम होने के कारण एक मोटरसाइकिल और ट्रक की भिड़ंत हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया।
उसने बताया कि मृतक की पहचान मथुरा के निवासी आरके शर्मा (42) के रूप में हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)