देश की खबरें | झारखंड के चाईबासा में दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने झारखंड-ओडिशा के विभिन्न थाना क्षेत्रो में हत्या, लूट, रंगदारी आदि डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधों में शामिल
चाईबासा (झारखंड), 26 जुलाई पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने झारखंड-ओडिशा के विभिन्न थाना क्षेत्रो में हत्या, लूट, रंगदारी आदि डेढ़ दर्जन से अधिक अपराधों में शामिल
कुख्यात अपराधी नितेश चातोम्बा और उसके साथी जॉन संजय लामाय को रविवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों के पास से एक दोनाली कट्टा, दो कारतूस, पांच बाइक, मोबाईल फोन आदि बरामद हुआ है।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने सोमवार शाम संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी चातोम्बा अपने साथी के साथ चाईबासा में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई और दोनों को पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चातोम्बा के खिलाफ झारखंड के चाईबासा जिले के सदर, मुफस्सिल, टोन्टो थाने के साथ-साथ ओडिशा से सटे मंझारी, नोवामुण्डी, जगन्नाथपुर थाना एवं जामदा थाना तथा ओडिशा के रायरंगपुर, बड़बिल थानों में मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)