देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो नक्सली गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग अलग स्थानों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बीजापुर, एक अगस्त छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने अलग अलग स्थानों से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि पुलिस दल ने जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिंडोडी गांव से नक्सली महेश यादव (32) को तथा बीजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलनार गांव से मनकु मोडियम (32) को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े | Amar Singh Dies at 64: राजनीति ही नहीं बॉलीवुड में भी चर्चित थे अमर सिंह, समाजवादी पार्टी में एंट्री से लेकर राज्यसभा सांसद बनने तक ऐसा रहा सफर.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अलग अलग स्थानों पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्ती पर रवाना किया गया था। उसी दौरान गश्ती दल ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों ने बताया कि यादव पर आरोप है कि वह इस वर्ष एक जुलाई को जिले के माटवाड़ा गांव में पुलिस जवान सोमारू पोयाम की हुई हत्या में शामिल था। इस घटना में सोमारू के माता पिता भी घायल हुए थे।

यह भी पढ़े | दिल्ली: पिछले 24 घंटें में COVID-19 के 1,118 नए मामले आए सामने, 26 की मौत, 1,201 डिस्चार्ज.

मोडियम पर आरोप है कि वह वर्ष 2011 में पामलवाया गांव के समीप पुलिस कर्मी की हत्या तथा उससे एके 47 रायफल लूटने की घटना में शामिल था। पुलिस को मोडियाम की तलाश थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सली 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मना रहे हैं। शहीद सप्ताह को देखते हुए बस्तर क्षेत्र के सभी सात जिलों-- बस्तर, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा में सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है एवं नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

सं संजीव

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\