मणिपुर में दो और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, कुल मामले 34 हुए
जियो

इम्फाल, 25 मई मणिपुर में दो और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 34 हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुल 34 मामलों में से 30 अब भी उपचाराधीन हैं जबकि चार संक्रमण से उबर चुके हैं।

नए मामलों में चूराचंदपुर जिले का 26 वर्षीय युवक और नोना जिले का 21 वर्षीय युवक शामिल है।

कोविड-19 सामान्य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘‘दोनों की हालत स्थिर है।’’

चुराचंदपुर जिले के संक्रमित व्यक्ति को जिला अस्पताल के पृथक-वास सुविधा में स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि दूसरे को क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

चुराचंदपुर जिले में सबसे ज्यादा, 18 मामले कोविड-19 के हैं, जिनमें से 16 लोग चेन्नई से लौटे हैं।

इस बीच चुराचंदपुर जिले के सामुदायिक पृथक-वास केंद्र में रह रही एक महिला को 10 मिनट के लिए अपने पिता के अंतिम दर्शन करने के लिए घर जाने की अनुमति मिली। महिला के पिता की रविवार को हृदयाघात से मौत हो गई थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)