शिमला, चार सितंबर हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए और इस महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई।
इसके बाद राज्य में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,831 हो गई और मृतकों की संख्या 49 पहुंच गई।
यह भी पढ़े | देश में COVID-19 के मामले 40 लाख के पार, 31 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ.
वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने बताया कि इस बीच राज्य के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
ठाकुर की जांच में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
यह भी पढ़े | Mathura: भारी बारिश के चलते कार सहित यमुना में बहे दरोगा, बचाए गए.
डॉ राज ने बताया कि ठाकुर की हालत स्थिर है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कांगड़ा और सिरमौर में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई।
विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि राज्य में अभी 1,815 मरीजों का इलाज चल रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 4,920 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)