आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 22 हुई
मंगलवार सुबह नौ बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटे की अवधि में चार और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 96 हो गई है।
अमरावती, 21 अप्रैल आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतकों की संख्या 22 हो गई है। सरकार ने बताया कि मंगलवार को 35 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 757 पर पहुंच गई है।
मंगलवार सुबह नौ बजे तक समाप्त हो रही 24 घंटे की अवधि में चार और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद इलाज के बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 96 हो गई है।
कोविड-19 के संबंध में जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया कि गुंटूर जिले में दो और लोगों की मौत हो गई। जिले में मृतकों की कुल संख्या छह हो गई है।
राज्य में अब भी 639 कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इनमें से 40 मरीज आईसीयू में हैं और उनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
सोमवार को 16 मामले सामने आने के बाद कुरनूल जिले में 10 और मामले आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 184 हो गई है जो राज्य में सबसे अधिक है।
वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद गुंटूर जिले में नौ नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 158 हो गई है।
कृष्णा जिले में तीन नये मामले सामने आने के बाद वहां संक्रमितों की संख्या 83 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कडापा में नौ, पश्चिमी गोदावरी में चार और अनंतपुरामू में तीन नये मामले सामने आए हैं।
लगातार तीसरे दिन, एसपीएस नेल्लौर और प्रकासम जिलों से एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
दो उत्तरी तटीय जिलों -श्रीकाकुलम और विजयानगरम में अब तक कोई मामला नहीं मिला है।
बुलेटिन में बताया गया कि सोमवार सुबह नौ बजे से मंगलवार सुबह नौ बजे तक 5,022 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 4,987 में संक्रमण की पु्ष्टि नहीं हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)