भुवनेश्वर, 17 मई ओडिशा में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 91 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 828 हो गई है।
विभाग ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि गंजाम में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हो गई है।’’
ये दोनों व्यक्ति हाल ही में गुजरात के सूरत से लौटे थे।
सबसे अधिक 28 मामले भद्रक जिले से सामने आए हैं। इसके बाद बालासोर में 17, गंजम में 15, कटक में 12 और पुरी में सात मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इस बीमारी से दो लोगों की भुवनेश्वर तथा एक व्यक्ति की गंजाम में मौत हो गई थी।
अभी तक हुई पांच मौत में से तीन लोगों की मौत गंजाम में हुई। जिले में महज 16 दिनों में 292 मामले सामने आए हैं।
शनिवार को कोविड-19 के लिए 5,083 नमूनों की जांच की गई। ओडिशा में अभी तक 91,223 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY