Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो नाबालिग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नौ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में 10 और 14 साल की उम्र के दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेजा गया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits PTI)

मुजफ्फरनगर, 8 जनवरी : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में नौ साल की एक बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में 10 और 14 साल की उम्र के दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक तीन दिन पहले जिले के काकरोली थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची के साथ दो लड़कों ने कथित तौर पर उस समय दुष्कर्म किया जब वह अपने घर के बाहर उनके साथ खेल रही थी. यह भी पढ़ें : कोविड-19 : इंदौर में बीएसएफ के 25 जवानों समेत 618 नए मरीज मिले

पीड़िता की मां ने दोनों नाबालिग लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. बच्ची की मां ने कहा कि दोनों लड़के उसकी बेटी को एक सुनसान जगह ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया.

Share Now

\