देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के दो मंत्री चेतन चौहान और उपेन्द्र तिवारी कोरोना संक्रमित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री चेतन चौहान और उपेन्द्र तिवारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
लखनऊ/बलिया (उप्र), 12 जुलाई उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री चेतन चौहान और उपेन्द्र तिवारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
होमगार्डस एवं सैनिक कल्याण मंत्री चेतन चौहान तथा खेलकूद व युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।
यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.
चौहान का शनिवार को कोविड-19 जांच की गई थी, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए। पूर्व क्रिकेटर चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। मंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नमूने भी जांच के लिए लिये गये हैं।
टिवटर पर समर्थकों एवं रिश्तेदारों की दुआओं और शुभकामनाओं का जवाब देते हुए चेतन चौहान ने लिखा, ‘‘आपकी प्रार्थनाएं व दुआएं ज़रूर काम आयेंगी। मैं जल्द स्वस्थ्य होकर आपके बीच लौटूंगा। आप सब अपना ख़्याल रखिएगा। धन्यवाद।’’
यह भी पढ़े | राजस्थान में सियासी संकट: कांग्रेस के 12 बागी विधायक मानेसर के होटल में....
उधर राज्य मंत्री तिवारी के प्रतिनिधि राकेश चौबे भोला ने बलिया से रविवार बताया कि मंत्री को दो दिन पहले बुखार हुआ। शनिवार को उनकी कोविड-19 जांच करायी गयी। रविवार सुबह जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। तिवारी बलिया के फेफना से विधायक हैं।
इससे पहले प्रदेश के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गये। सरकार के एक अन्य कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' कोरोना संक्रमित हो गये थे। मोती सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित पायी गयीं थीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)