देश की खबरें | कश्मीर में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए
जियो

श्रीनगर, 10 जून जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दो आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तानी पत्रकार का सनसनीखेज ट्वीट- कराची में पाक एयरफोर्स करती रही पेट्रोलिंग, ट्विटर यूजर्स ने किया शहर में रातभर ब्लैक आउट और भारतीय वायुसेना के विमान को देखने का दावा.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।

यह भी पढ़े | जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना कर रही है जवाबी कार्रवाई: 10 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शोपियां में चार दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है।

रविवार और सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ों में हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकवादी मारे गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)