Gurugram: गुरुग्राम में युवती के साथ दो लोगों ने किया बलात्कार, एक ने चाकू मारा ; एक आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 में 24 वर्षीय एक युवती के साथ दो लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया और उनमें से एक ने उसे चाकू मारा. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार रात डीएलएफ फेज-3 के नाथुपुर में हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

गुरुग्राम (हरियाणा), 4 मई : गुरुग्राम (Gurugram) के डीएलएफ फेज-3 में 24 वर्षीय एक युवती के साथ दो लोगों ने कथित रूप से बलात्कार किया और उनमें से एक ने उसे चाकू मारा. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार रात डीएलएफ फेज-3 के नाथुपुर में हुई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पीड़िता का पति ऑटोरिक्शा चलाता है और उसने डीएलएफ फेज-3 थाने में घटना के संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता ने कहा, ‘‘सोमवार को मेरी पत्नी ने फोन कर मुझे बताया कि उसे चाकू मार दिया गया है.

मैंने उससे पूछा कि वह कहां है, लेकिन वह ठीक से नहीं बता सकी. फिर उसने मुझसे घर पहुंचने को कहा. जब मैं घर पहुंचा तो उसने बताया कि दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया और उनमें से एक ने उसे चाकू मारा.’’ पुलिस ने बताया कि पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पति के बयान के आधार पर दो लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी), 324 (गंभीर रूप से चोट पहुंचाना) और 34 (साझा इरादा) के तहत मंगलवार को मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Nagpur shoker! चार पुरुषों से शादी करने और जबरन वसूली के आरोप में महिला गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक बिहार निवासी अनिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त कला रामचन्द्रन ने पीटीआई- को बताया, ‘‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं.’’

Share Now

\