Maharashtra: ठाणे जिले में सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी की हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पैसों को लेकर एक सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी की हत्या करने और उसके शव को एक बांध के पास दलदल में दबाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Maharashtra: ठाणे जिले में सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी की हत्या के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार
गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

ठाणे, 20 अप्रैल: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पैसों को लेकर एक सेवानिवृत्त जेल कर्मचारी की हत्या करने और उसके शव को एक बांध के पास दलदल में दबाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उल्हासनगर के जोन चार के पुलिस उपायुक्त सुभाष बुरसे ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि पीड़ित अशोक मोहिते (63) 12 अप्रैल की दोपहर को टहलने के बाद से लापता हो गए थे. इसके बाद उनके परिजन ने बदलापुर पश्चिम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. यह भी पढ़ें: Delhi: लिफ्ट देकर लूटने का आरोपी आजादनगर से गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि दो दिन बाद मोहिते के परिवार को संदेश मिला कि उनके बैंक खाते से 25,000 रुपये निकाले गए हैं. बुरसे ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिस इमारत में मोहिते रहते थे, उसी इमारत के किराएदार महादू वल्कोली (42) के खाते में पैसे जमा किए गए थे.

मोहिते के परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उनका (मोहिते का) एक चेक खो गया था और जिस चेक से पैसे निकाले गए, वह वही चेक था. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने यह भी पाया कि हाल के दिनों में मोहिते के खाते से 2.03 लाख रुपये निकाले गए थे. परिजन ने पुलिस को बताया कि मोहिते वल्कोली से बात करते थे.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को इस मामले में वल्कोली की भूमिका पर संदेह हुआ, क्योंकि यह पता चला था कि मोहिते के लापता होने के बाद से वह भी लापता हो गया था, लेकिन वह पीड़ित के बेटे और इमारत के चौकीदार को फोन करता था और उनसे पूछता था कि क्या मोहिते वापस आ गया है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने विभिन्न सूचनाओं पर काम करते हुए मुरबाड से वल्कोली को हिरासत में लिया.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि मोहिते ने वल्कोली को 2.03 लाख रुपये उधार दिये थे और वह पैसे वापस मांग रहे थे. अधिकारी ने कहा कि मोहिते से छुटकारा पाने के लिए वल्कोली ने मोहिते को दमा की दवा देने के बहाने बदलापुर के पास देवधर बांध के पास बुलाया.

उन्होंने बताया कि वल्कोली और उसके दोस्त लक्ष्मण जाधव ने मोहिते की हत्या कर दी और शव को एक दलदली जगह में दबा दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने वल्कोली के पास से मोहिते का एटीएम कार्ड बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और अन्य आरोपों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Satara Shocker: लक्ष्मी टेकडी में भाई ने बाहर जाने और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने पर डांटे जाने के बाद 21 वर्षीय बहन ने की आत्महत्या

Dpboss Kalyan Satta Matka Mumbai: कल्याण सट्टा मटका बैन के बावजूद क्यों खेला जाता है

एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत और मंत्री संजय शिरसाट को इनकम टैक्स का नोटिस, IT ने मांगा संपत्ति का हिसाब

Sindoor Bridge Inauguration: सीएम फडणवीस ने 'सिंदूर ब्रिज' का किया उद्घाटन, बोले- ‘गुलामी की निशानी को हटा रहे हैं’

\