देश की खबरें | बंबीहा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार : पंजाब पुलिस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि दविंदर बंबीहा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
चंडीगढ़, 27 नवंबर पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि दविंदर बंबीहा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान एसएएस नगर के गांव महमदपुर निवासी हरिंदर सिंह और एसएएस नगर के वराना निवासी गुरजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
डीजीपी यादव ने कहा कि आरोपियों को अमेरिका में रहने वाला कुलवीर सिंह उर्फ लाला बेनीपाल निर्देशित कर रहा था, जो फरार गैंगस्टर लकी पटियाल का सहयोगी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी लाला बेनीपाल ने इससे पहले एसएएस नगर में दो अलग-अलग हमलों की साजिश रची थी, जिसमें सितंबर 2023 में एक फाइनेंसर पर और दिसंबर 2023 में एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य पर हमला शामिल था।
डीजीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्हें ट्राइसिटी क्षेत्र में कई अपराध का काम सौंपा गया था।
उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।
एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक ने कहा कि पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि लाला बेनीपाल ने अपने गिरोह के सदस्यों को ट्राइसिटी में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का काम सौंपा है।
उन्होंने बताया कि 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स' और एसएएस नगर पुलिस की टीमों ने उन्हें मुबारकपुर के पास गिरफ्तार किया।
हरिंदर का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम से संबंधित मामले दर्ज हैं।
पारीक ने बताया कि उनके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार करने के लिए आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)