देश की खबरें | श्रीनगर के पास मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मार गिराए गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, 25 जुलाई श्रीनगर के बाहरी इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मार गिराए गए।

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की तरफ से गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

यह भी पढ़े | दिल्ली: राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने तीन साल का कार्यकाल किया पूरा.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के बाहरी क्षेत्र में स्थित रनबीरगढ़ इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने बल पर गोलियां चला दीं जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग, सीएम अशोक गहलोत शाम 4 बजे राज्यपाल कलराज मिश्र से करेंगे मुलाकात.

पुलिस ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान श्रीनगर में सोजेथ के निवासी इश्फाक राशिद के तौर पर हुई है।

उन्होंने बताया कि राशिद 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में से एक था। वह आतंकवादी हिंसा के कई मामलों में वांछित था।

दूसरे आतंकवादी की पहचान एजाज भट के तौर पर हुई है जो दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर-ए-तैयबा का आंतकवादी था।

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\