देश की खबरें | अवैध खनन के दौरान पत्थर गिरने से दो मजदूरों की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान पत्थर गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई।
जयपुर, 14 अक्टूबर राजस्थान के भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध खनन के दौरान पत्थर गिरने से दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घटना गोपालगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात को घटित हुई और दोनों मजदूरों के शवों को शुक्रवार को निकाला गया।
मृतक मजदूरों की पहचान अजरूद्दीन (24) और शहजाद (22) के रूप में की गई है।
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि खनन विभाग की ओर से अवैध खनन का एक मामला दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक मजदूर हरियाणा के रहने वाले हैं। भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने घटना स्थल पर जाकर वहां मौजूद अधिकारियों से बातचीत की।
उन्होंने ट्वीट किया कि भरतपुर का दुर्भाग्य है कि जिस जगह अवैध खनन के कारण दो बेगुनाहों की जान चली गई, उसे भरतपुर पुलिस ट्वीट कर वैध बता रही है।
उन्होंने कहा कि ‘‘पुलिस और वन विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं, इसलिए अवैध खनन जारी है।’’
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘‘जिस अवैध खनन के मलबा में दबने से दो मजदूर मरे हैं वहां पर और भी मजदूर उस मलबे में दबे हो सकते हैं। ’’
एक बयान में भाजपा सांसद रंजीता कोली ने कहा ‘‘मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करती हूं कि अवैध खनन पर एक कमेटी गठित कर उस मलबे को हटवाया जाए ताकि पता चले कि कितने मजदूर और दबे हुए हैं।’’
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)