Jharkhand Road Accident: झारखंड में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, 13 घायल
झारखंड के हजारीबाग जिले में दो सड़क हादसों में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नव दंपत्ति और उसके परिवार के सदस्य बस से काटकमडाग से बरकागांव जा रहे थे, तभी चालक किसी गड़बड़ी की वजह से वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह गड्ढे में जा गिरा.
हजारीबाग (झारखंड), 9 अप्रैल : झारखंड के हजारीबाग जिले में दो सड़क हादसों में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक नव दंपत्ति और उसके परिवार के सदस्य बस से काटकमडाग से बरकागांव जा रहे थे, तभी चालक किसी गड़बड़ी की वजह से वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह गड्ढे में जा गिरा.
अधिकारी के मुताबिक, इस हादसे में 52 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को हजारीबाग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दंपत्ति को उसकी गंभीर दशा के कारण रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया. यह भी पढ़ें : छोटे मामलों पर समय बर्बाद करने और बेकार जांच के लिए CBI की होती रही है कड़ी आलोचना
पुलिस के अनुसार, एक अन्य हादसे में बरकाठा में दो ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से कोलकाता जा रहा था. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हजारीबाग चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों हादसे शुक्रवार देर रात को हुए.