देश की खबरें | दो घुसपैठियों को पकड़कर बांग्लादेश वापस भेजा गया: हिमंत

गुवाहाटी, 25 अक्टूबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने करीमगंज जिले में भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर पड़ोसी देश वापस भेज दिया।

उन्होंने दावा किया कि उनमें से एक ने हिंदू नाम धारण करके भारत में प्रवेश करने की कोशिश की।

शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, “करीमगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए, दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर सीमा पार वापस भेज दिया गया।"

शर्मा ने बताया कि बांग्लादेशियों की पहचान प्रियंका गेन और शिबली अख्तर के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रियंका गेन ने कथित तौर पर हिंदू नाम का उपयोग करके भारत में प्रवेश करने की कोशिश की थी।

शर्मा ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए राज्य पुलिस की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)