विदेश की खबरें | अमेरिका में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों पर फाइजर की कोविड-19 दवा पर भेदिया कारोबार करने का आरोप
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

न्यूयार्क, एक जुलाई अमेरिका में भारतीय मूल के दो व्यक्तियों पर दवा कंपनी फाइजर की कोविड-19 दवा को लेकर भेदिया कारोबार करने का आरोप लगाया गया है।

फाइजर द्वारा कोविड-19 की दवा के ‘क्लीनिकल’ परीक्षण के नतीजों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान कर अवैध कमाई की योजना चलाने को लेकर इस कंपनी के एक पूर्व कर्मी समेत भारतीय मूल के दो लोगों को संघीय प्रशासन ने भेदिया कारोबार का आरोपी बनाया है।

फाइजर के पूर्व कर्मी अमित डार और उसके घनिष्ठ दोस्त एवं कारोबारी साझेदार अतुल भीवापुरकार को बृहस्पतिवार को अमेरिकी प्रत्यभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने भेदिया कारोबार के मार्फत अवैध कमाई करने के लिए अपनी योजना चलाने को लेकर आरोपित किया।

इसी तरह की कार्रवाई में अमेरिका में दक्षिण जिले न्यूयॉक के अटॉर्नी कार्यालय ने भी दोनों के खिालफ आपराधिक आरोपों की उद्घोषणा की।

डागर (44) को बृहस्पतिवार को न्यूजर्सी के हिल्सबोरो से गिरफ्तार किया गया। उसी दिन कैलीफोर्निया के मिपिटस के भीवापुरकार (45) को भी गिरफ्तार किया गया।

यह दवा परीक्षण जुलाई 2021 में कंपनी ने वैश्विक स्वास्थ्य महामारी से निपटने की अपनी कोशिश के तहत शुरू किया था और डागर उसमें वरिष्ठ सांख्यिकी कार्यक्रम अधिकारी था।

आरोप है कि डागर को 214,395 डॉलर और भीवारपुरकार को 60,300 डॉलर की कमाई हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)