गुरुग्राम, 10 मई हरियाणा के गुरुग्राम में डीएलएफ फेज 3 इलाके में 21 वर्षीय एक ऑटो रिक्शा चालक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में दो इंजीनियरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान जयदीप और मणिशंकर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार शनिवार को दोनों लोग (इंजीनियर) खाना खाने के बाद जयदीप के अपार्टमेंट जा रहे थे। जब वे अपने गंतव्य पर पहुंचे तो उन्हें ऑटो रिक्शा चालक सोनू मिला जो नशे की हालत में अपने वाहन के साथ सड़क पर खड़ा था।
उसने बताया कि जब जयदीप ने सोनू से ऑटो किनारे लगाने को कहा तो ऑटो चालक ने इंजीनियर को गालियां देना शुरू कर दिया, जिसके बाद उनमें हाथापाई हुई और दोनों आरोपियों ने सोनू को बुरी तरह पीटा।
पुलिस ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण ऑटो चालक की रविवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक लखनऊ की एक कंपनी में काम करते थे, लेकिन जयदीप ने 2022 में नौकरी छोड़ दी और गुरुग्राम आकर क्लाउड किचन खोल लिया।
क्लाउड किचन एक ऐसा रेस्तरां व्यापार मॉडल है, जिसमें ऑनलाइन ऑर्डर के जरिए खाना तैयार और डिलीवर किया जाता है।
उसने बताया कि मणिशंकर ने भी 2024 में बेंगलुरु में अपनी नौकरी छोड़ दी थी और दूसरी नौकरी की तलाश में करीब 20 दिन पहले गुरुग्राम आया था।
पुलिस बताया कि ऑटो चालक बिहार के गया के ढोली गांव का निवासी था और नाथूपुर गांव में किराये के मकान में रहता था।
उसने बताया कि सोनू के चचेरे भाई की शिकायत पर डीएलएफ फेज 3 पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई और इसके बाद दोनों इंजीनियरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY