देश की खबरें | फरीदाबाद नगर निगम के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. फरीदाबाद नगर निगम के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फरीदाबाद, 15 फरवरी फरीदाबाद नगर निगम के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय निवासी एवं नगर निगम के ठेकेदार शिकायतकर्ता यशमोहन के 30 लाख रुपये के लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए अधीक्षक अभियंता रवि शर्मा और लिपिक रविशंकर ने 50 हजार रुपये और 90 हजार रुपये की रिश्वत की कथित तौर पर मांग की थी।
अधिकारियों ने कहा कि दोनों को राज्य सतर्कता ब्यूरो, फरीदाबाद की एक टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। उन्होंने कहा कि वे शिकायतकर्ता से पहले ही लगभग दो लाख रुपये रिश्वत ले चुके थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत राज्य सतर्कता ब्यूरो में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यशमोहन ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘मैंने एक करोड़ रुपये से अधिक का काम किया था और 30 लाख रुपये के बिल लंबित थे। दोनों ने पहले दो लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लिए थे और अब उनसे और मांग की जा रही थी।’’
अधिकारियों ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और जब ठेकेदार ने आरोपी को नकदी सौंपी तो उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया।
छापेमारी करने वाले सतर्कता ब्यूरो के अतिरिक्त एसपी अनिल यादव ने कहा, ‘‘आरोपियों को कल शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)