Mumbai Fire: मुंबई में आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत

मुंबई में शनिवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 85 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

मुंबई, आठ जुलाई: मुंबई में शनिवार को आग लगने की दो अलग-अलग घटनाओं में 85 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. दोनों बुजुर्ग उपनगर सांताक्रूज और घाटकोपर में अपने-अपने फ्लैट में अकेले रहते थे. यह भी पढ़ें: Rajasthan Shocker: झालावाड़ में तालाब से इंजीनियरिंग की छात्रा का शव मिला, परिवार को हत्या का संदेह

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घाटकोपर में, एक महिला छह मंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट में अपराह्न करीब तीन बजे लगी आग में 100 फीसदी झुलस गईं.

उन्होंने कहा कि महिला के पड़ोसियों ने उसके फ्लैट से धुआं निकलता देखा और वे उसे बचाने के लिए दौड़े.

उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को अपराह्न करीब दो बजकर 47 मिनट पर सूचना मिली और अपराह्न करीब तीन बजकर 17 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा, “दमकल विभाग के अधिकारियों को महिला के फ्लैट में उसका 100 प्रतिशत झुलसा हुआ शव मिला.” पुलिस ने बताया कि सांताक्रूज में शनिवार तड़के सात मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लग गई, जिसमें 85 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\