उत्तर प्रदेश: मोहाबा में टक्कर के बाद खाई में गिरे दो डंपर, तीन लोगों की मौत

जिले के कबरई थाना क्षेत्र में नहदौरा गांव के पास मंगलवार की देर शाम आमने-सामने की टक्कर के बाद दो डंपर सड़क किनारे गहरी खाईं में गिर गए. हादसे में दोनों डंपरों के चालकों और एक खलासी की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों डंपरों को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश: मोहाबा में टक्कर के बाद खाई में गिरे दो डंपर, तीन लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

महोबा/उत्तर प्रदेश, 20 जनवरी: जिले के कबरई थाना क्षेत्र में नहदौरा गांव के पास मंगलवार की देर शाम आमने-सामने की टक्कर (Takkar) के बाद दो डंपर सड़क किनारे गहरी खाईं में गिर गए. हादसे में दोनों डंपरों के चालकों और एक खलासी (सहायक) की मौत हो गई. कबरई थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब छह बजे नहदौरा गांव के पास दो डंपर आमने-सामने की टक्कर के बाद सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गए.

हादसे में दोनों डंपरों के चालकों महेश (36) निवासी बघवा खेड़ा-कबरई और उपेंद्र (30) निवासी सिसौली-हमीरपुर के अलावा खलासी चंद्रभान (35) की मौत हो गई. एसएचओ ने बताया कि एक डंपर पत्थर मंडी कबरई से गिट्टी भरकर बांदा जा रहा था, जबकि दूसरा खाली डंपर गिट्टी भरने के लिए बांदा से कबरई आ रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: आप नेता दुर्गेश पाठक का बड़ा आरोप, कहा- मोहल्ला सभाओं में शामिल होने वाले लोग एमसीडी में फैले बीजेपी नेताओं के भ्रष्टाचार की खोल रहे हैं पोल

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों डंपरों को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी गई है.


\