कोझिकोड, 6 सितंबर: केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे के बाहर रविवार को तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश करने पर इसके चालक ने टक्कर मारकर राजस्व खुफिया विभाग ( Revenue Intelligence Department) के दो अधिकारियों को घायल कर दिया. डीआरआई अधिकारियों के अनुसार घायल अधिकारियों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इन अधिकारियों ने हवाईअड्डे के बाहर तस्करों को लेकर जा रही कार को रोकने की कोशिश की थी. अधिकारियों ने बताया कि बाद में चालक कार पर अपना नियंत्रण खो बैठा और यह एक पेड़ से जा टकराई.
Kerala: State Enforcement Squad under Excise Department seizes 500 kg dry 'Ganja' near Attingal in Thiruvananthapuram. Two people have been arrested. pic.twitter.com/EO0fyO2gqu
— ANI (@ANI) September 6, 2020
इसके बाद एक तस्कर को पकड़ लिया गया और दो अन्य भागने में कामयाब रहे. डीआरआई का कहना है कि कार से चार किलोग्राम सोना जब्त किया गया है.