देश की खबरें | मेरठ में कोविड-19 से दो लोगों की मौत, 18 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेरठ में बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई।
मेरठ, 24 जून मेरठ में बुधवार को कोविड-19 के संक्रमण से कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई।
कांग्रेस नेता के मौत की सूचना से कांग्रेस नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई।
जनपद में 18 नए मामले आए हैं। कांग्रेस नेता की मौत कल देर रात हुई थी। उनकी जांच रिपोर्ट आज आई।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ.विश्वास चौधरी ने बताया कि जनपद में अब तक 64 मरीज जान गंवा चुके हैं। मेरठ में अब तक कुल 538 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 234 मामले हैं।
यह भी पढ़े | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा बयान, कहा- भारत 2025 से पहले टीबी के खिलाफ लड़ाई जीत सकता है.
चौधरी के अनुसार मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के निवासी 80 वर्षीय आफाक खान (कांग्रेस नेता) सुभारती अस्पताल में भर्ती थे। उनकी कल रात मौत हुई है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफाक खान को उनके परिजनों ने खाँसी की शिकायत पर सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आफाक खान के निधन के समाचार से कांग्रेस में शोक व्याप्त है। उनके निधन पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत अन्य नेताओं ने शोक सन्देश भेज कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)