New Farm Laws: कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी पश्चिम बंगाल सरकार, 2 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ और सदन ने दिवंगत विधायकों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी।
New Farm Laws: पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुधवार को यहां शुरू हुआ और सदन ने दिवंगत विधायकों और अन्य महत्वपूर्ण लोगों को श्रद्धांजलि दी.सत्र में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस के सदस्य शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष विमान बंदोपाध्याय ने दिवंगत सदस्यों व हस्तियों को श्रद्धांजलि दी. तृणमूल केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रस्ताव लाएगी और उन्हें तत्काल वापस लिये जाने की मांग करेगी.
प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि दूसरे दिन नियम 169 के तहत प्रस्ताव पेश किया जाएगा. प्रदेश सरकार की कोशिश थी कि विपक्षी कांग्रेस व वाम मोर्चा को भी इस मुद्दे पर साथ लाया जा सके लेकिन वे नियम 185 के तहत प्रस्ताव लाने की मांग पर अड़े रहे. यह भी पढ़े: Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ तेलंगाना में किसान संगठनों, वाम दलों ने रैली निकाली
उन्होंने ममता सरकार के तहत 2014 में लाए गए एक और कृषि कानून को भी निरस्त किये जाने की मांग की. नियम 169 के तहत सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पेश करती है जबकि नियम 185 के तहत कोई भी दल सदन में प्रस्ताव पेश कर सकता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)