Gurugram: गुरुग्राम में कार की टक्कर से साइकिल सवार दो लोगों की मौत, चालक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

गुरुग्राम, 20 अक्टूबर : हरियाणा के गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर एक कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो एक कॉलेज छात्र है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी जिले के रानीला गांव के रहने वाले धर्मपाल (70) और पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के मूल निवासी साहेब खान (32) के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से पीएफआई के चार कार्यकर्ता गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि कार चालक नवीन (21) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.