देश की खबरें | गुजरात में रिश्वत लेने के आरोप में सीमा शुल्क विभाग के दो अधिकारी व बिचौलिया गिरफ्तार

अहमदाबाद, 26 फरवरी गुजरात के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को सीमा शुल्क विभाग के दो अधीक्षकों और एक बिचौलिए को एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने राज्य के कच्छ जिले में मुंद्रा बंदरगाह पर आयातित बैग की एक खेप को मंजूरी देने के लिए पैसे मांगे थे।

गुजरात एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मुंद्रा में सीमा शुल्क अधीक्षकों शैलेश गंगदेव और आलोक कुमार दुबे तथा रमेश गढ़वी नामक एक बिचौलिए को जाल में फंसाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायतकर्ता, एक व्यवसायी ने बैग का आयात किया था और आरोपी ने बहुत अधिक पूछताछ नहीं करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘व्यवसायी ने भुज शहर में एसीबी इकाई से संपर्क किया, जिसने सोमवार को मुंद्रा बंदरगाह पर जाल बिछाया। गंगदेव और गढ़वी ने शिकायतकर्ता की उपस्थिति में रिश्वत के बारे में बात की और फिर गंगदेव ने दुबे को फोन किया। दुबे से हरी झंडी मिलने के बाद गंगदेव ने व्यवसायी से एक लाख रुपये ले लिए।’’

इसके बाद तीनों को भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत पकड़ लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)