देश की खबरें | खिलाड़ियों से अभद्रता करने के आरोपी दो दारोगा निलंबित

मेरठ (उप्र), 15 मई उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सिविल लाइंस क्षेत्र में दो खिलाड़ियों से मारपीट करने के आरोपी दो पुलिस उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने घटना के बारे में बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र में गत रविवार को दारोगा वरुण शर्मा और जितेन्‍द्र भामाशाह पार्क स्‍टेडियम के गेट के सामने खाना खा रहे थे, उस वक्‍त वे ड्यूटी पर तैनात नहीं थे।

अधिकारी ने बताया कि तभी विनीत और प्रशांत नामक युवक स्कूटी से वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों युवक क्रिकेट खेलते हैं और पार्क में अभ्यास करते हैं, दोनों युवक अंदर जाना चाह रहे थे और इसी को लेकर उनका दोनों पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया तथा देखते ही देखते बात बढ़़ गयी और मारपीट शुरू हो गयी।

उन्‍होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आयी तो उन्‍होंने एक दूसरे के खिलाफ कार्रवाई से इंकार कर दिया।

सजवाण ने बताया कि इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों वरुण शर्मा और जितेन्‍द्र को अनुशासनहीनतापूर्ण आचरण के आरोप में सोमवार को निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि शर्मा परीक्षितगढ़ थाने में तैनात था, जबकि जितेंद्र की तैनाती पुलिस लाइन में थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)