नोएडा, 12 फरवरी : नोएडा के सेक्टर-8 में देर रात करीब दो बजे गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं. जांच के दौरान पता चला कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी. यह भी पढ़ें :Delhi: व्यक्ति से 32 लाख रुपये लूटने के आरोप में सीआईएसएफ कांस्टेबल, दो अन्य गिरफ्तार : दिल्ली पुलिस
अधिकारी ने कहा कि इस घटना में झुग्गी में रहने वाले दो बच्चे रेहान (12) और 12 दिन की बच्ची रीवा की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए. चौबे ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.