जयपुर, 14 मई राजस्थान पुलिस ने दो बच्चों को जयपुर से बरामद किया है। इनमें कोटा रेलवे स्टेशन से अगवा किया गया चार साल का बच्चा भी शामिल है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) अनिल पालीवाल ने एक बयान में बताया कि पांच मई की रात हरियाणा के मदारी गिरोह ने कोटा से चार साल के बच्चे का अपहरण कर लिया था।
आरोपी उसे भोपाल ले गये और बाद में जयपुर ले आए। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बच्चे के जयपुर में होने की जानकारी मिलने के बाद उसे बरामद कर लिया।
इसके साथ ही 10 साल पहले अगवा किये गये एक अन्य बालक को भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी इन बच्चों का इस्तेमाल मदारी शो और भीख मांगने के लिये कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि कोटा में चार साल के बच्चे का अज्ञात लोगों ने उस वक्त अपहरण कर लिया जब उसके पिता टिकट खरीदने के लिए टिकट खिड़की पर गए थे।
वह व्यक्ति अपने बेटे के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा था। वह व्यक्ति पांच मिनट के भीतर जब वापस लौटा तो उसे बेटा वहां नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तुरंत मामले की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
पालीवाल ने कहा कि विस्तृत जांच की गई और पता चला कि आरोपी भोपाल की ओर गए हैं, जिसके बाद कोटा-भोपाल रोड पर 470 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि जीआरपी पुलिस की कई टीम को मिले सुरागों को जोड़ते हुए पुलिस जयपुर पहुंची जहां मंगलवार रात खानाबदोश लोगों के कई स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया गया।
तलाशी अभियान के दौरान, अगवा किये गये चार साल के बच्चे सहित दस साल पहले अगवा किए गए एक अन्य नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि पांच आरोपियों की पहचान मुकेश मदारी, करण, अर्जुन, रज्जो और प्रेम के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)