Omicron Variants: सिंगापुर में ओमीक्रोन के बीए.2.75 उप-स्वरूप के दो मामले सामने आए
सिंगापुर में हाल में भारत की यात्रा करने वाले दो लोग ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बीए.2.75 से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों लोगों ने हाल में भारत की यात्रा की थी और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद उन्होंने अपने आप को पृथक कर लिया जो अब संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं.
सिंगापुर, 17 जुलाई : सिंगापुर में हाल में भारत की यात्रा करने वाले दो लोग ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बीए.2.75 से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोनों लोगों ने हाल में भारत की यात्रा की थी और कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के तुरंत बाद उन्होंने अपने आप को पृथक कर लिया जो अब संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं.
यहां मीडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, बीए.2.75 उप-स्वरूप सबसे पहले मई में भारत में पाया गया था. इसके बाद ओमीक्रोन के इस नए उप-स्वरूप के मामले ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और कनाडा समेत करीब 10 अन्य देशों में सामने आ चुके हैं. मंत्रालय ने शनिवार को कहा, ‘‘अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह पता चलता हो कि बीए.2.75 ओमीक्रोन के पहले के स्वरूपों के मुकाबले अधिक गंभीर है.’’ यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई, लेकिन मौत के मामले बढ़े
इस बीच, शहर में शनिवार को दोपहर तक कोविड-19 के 9,153 नए मामले सामने आए, जिनमें से 8,691 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं और 462 मामले बाहर से आए लोगों में पाए गए. चैनल न्यूज एशिया की खबर के मुताबिक, तीन और लोगों की मौत होने से महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,450 हो गई है. सिंगापुर में महामारी फैलने के बाद से अब तक कोविड-19 के कुल 15,89,099 मामले दर्ज किए गए हैं.