देश की खबरें | कश्मीर में आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर, आठ जुलाई जम्मू-कश्मीर के बारामूला और बडगाम जिलों में अलग-अलग अभियान चला सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के दो कथित सहयोगियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बडगाम में पुलिस ने आतंकवादियों के जिस सहयोगी को गिरफ्तार किया है उसके संबंध लश्कर-ए-तैयबा से हैं। उन्होंने बताया कि उसके पास से विस्फोटक सहित अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाली सामग्री भी बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक अर्चांदरामा मागम में जांच चौकी स्थापित की थी, तभी वहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा जिसके पास एक बैग था। उन्होंने बताया कि नाका पार्टी ने उसे जांच के लिए रोका तो वह भागने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दानिश अहमद डार के तौर पर की गई है और वह पट्टन के चेक सारी सिंहपोरा का निवासी है।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास मौजूद बैग की जांच के दौरान उसमें 1.2 किलोग्राम विस्फोटक और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर मिला। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार व्यक्ति आतंकवादियों का सहयोगी है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों की रणनीतिक और अन्य सामग्री से मदद करता है।

उन्होंने बताया, ‘‘ इसके अलावा यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आतंकवादी के सहयोगी का संबंध पाकिस्तान में बैठे आतंकवाद के आकाओं और घाटी में सक्रिय लश्कर के आतंकवादियों से भी है।’’

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य ऑपरेशन में पुलिस ने आतंकवादियों के गाइड - मोहम्मद मजलून शेख- को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शेख की गिरफ्तारी पिछले सप्ताह बारामूला से गिरफ्तार परवेज अहमद हजाम से मिली जानकारी के आधार पर हुई। हजाम की गिरफ्तारी उस समय हुई थी जब वह तीन युवकों के नियंत्रण रेखा पार करने के दौरान मार्गदर्शन कर रहा था।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जांच के दौरान गाइड ने स्वीकार किया कि इस काम में दुदरान बोनियार निवासी एक और गाइड मोहम्मद मजलून शेख शामिल है। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से अपराध में संलिप्तता संबंधी सामग्री बरामद हुई है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)