देश की खबरें | बालिका से बलात्कार के दो आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी पकड़ा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 13 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है, एक अन्य आरोपी फरार है।
जगदलपुर, 16 जनवरी छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 13 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है, एक अन्य आरोपी फरार है।
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैलाबाजार इलाके में बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक नाबालिग पकड़ा गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है।
उन्होंने बताया कि बालिका की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बालिका ने पुलिस को जानकारी दी है कि नाबालिग आरोपी उसका परिचित है, इस महीने की 11-12 तारीख की दरमियानी रात में जब वह नाबालिग आरोपी के साथ थी तब उसने पेयपदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया।
शिकायत के अनुसार जब बालिका होश में नहीं थी तब चारों आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि होश में आने के बाद बालिका किसी तरह अपने घर पहुंची और 13 तारीख को मामला दर्ज कराया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आज दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक नाबालिग को पकड़ लिया। इस मामले का चौथा आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)