ट्विटर बिना किसी फेरबदल के करोड़ों दैनिक ट्वीट संबंधी आंकड़े मस्क के साथ करेगा साझा

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने 21 अप्रैल को 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था. मामले से जुड़े वकीलों ने हालांकि आंकड़े साझा करने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

ट्विटर बिना किसी फेरबदल के करोड़ों दैनिक ट्वीट संबंधी आंकड़े मस्क के साथ करेगा साझा
Elon Musk (Photo Credits: pixabay)

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क (Elon Musk) ने 21 अप्रैल को 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था. मामले से जुड़े वकीलों ने हालांकि आंकड़े साझा करने की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. मस्क ने भी ट्विटर पर इस संबंध में कुछ नहीं बताया, जबकि वह हमेशा इस समझौते से जुड़ी जानकारी इस सोशल मीडिया मंच पर देते रहे हैं.

ट्विटर ने भी इन खबरों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया और सोमवार को जारी किए गए एक बयान का जिक्र किया, जिसमें कंपनी ने कहा था कि वह मस्क के साथ ‘‘सहयोगपूर्ण तरीके से’’ जानकारी साझा कर रही है. इससे पहले, मस्क ने कहा था कि ट्विटर को खरीदने का उनका सौदा तब तक आगे नहीं बढ़ सकता, जब तक कि कंपनी सार्वजनिक रूप से इस बात के सबूत नहीं दिखाती कि उसके मंच पर फर्जी या स्पैम खाते पांच प्रतिशत से कम हैं. यह भी पढ़ें : SHOCKING! बेटे का शव देने के बदले अस्पताल के कर्मचारी ने बुजुर्ग दंपत्ति से मांगे 50 हजार रुपये, भीख मांगने को हुए मजबूर

टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने भी ट्विटर के अपने स्पैम एवं फर्जी खातों की जानकारी का खुलासा करने में कथित रूप से विफल होने के मामले की जांच शुरू करने की सोमवार को घोषणा की थी. वाशिंगटन पोस्ट ने सबसे पहले मामले से परिचित व्यक्ति का हवाला देते हुए मस्क को आंकड़ों तक पूरी पहुंच प्रदान करने की ट्विटर की योजना की सूचना दी. अन्य खबरों ने सुझाव दिया कि अरबपति को केवल आंशिक पहुंच प्राप्त हो सकती है.


संबंधित खबरें

Trump on India Funding: 'इंडिया के पास बहुत पैसा है, हम उन्हें 1.8 बिलियन डॉलर क्यों दें': मतदाता जागरूकता के लिए भारत को दिए जाने वाले फंड पर ट्रंप ने सवाल उठाए

अमेरिका में एलन मस्क-पीएम मोदी की मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में शुरू की भर्ती

Tesla Hiring for India: टेस्ला की भारत में एंट्री! 13 पदों के लिए शुरू की भर्ती, सस्ती कार भी ला सकता है एलन मस्क की कंपनी

जर्मन राष्ट्रपति का X अकाउंट हैक, बिहार सरकार के प्रोफाइल में बदला, अकाउंट पर लगाई हिटलर की फोटो

\