Twitter ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम Harish Rawat का अकाउंट बंद किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित दुष्कर्म का शिकार नाबालिग दलित लड़की के माता—पिता से मिलने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा में टि्वटर पर 'मैं भी राहुल' अभियान में शामिल हुए कांग्रेस महा​सचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी अकाउंट माइक्रोब्लागिंग साइट ने बृहस्पतिवार को बंद कर दिया ।

Twitter ने उत्तराखंड के पूर्व सीएम Harish Rawat का अकाउंट बंद किया
हरीश रावत (Photo Credits: PTI)

देहरादून, 12 अगस्त: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित दुष्कर्म का शिकार नाबालिग दलित लड़की के माता—पिता से मिलने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा में टि्वटर पर 'मैं भी राहुल' अभियान में शामिल हुए कांग्रेस महा​सचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी अकाउंट माइक्रोब्लागिंग साइट ने बृहस्पतिवार को बंद कर दिया. फेसबुक पर यह जानकारी साझा करते हुए रावत ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस से ठीक तीन दिन पहले उनकी अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है और उन्हें चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने पूछा, ' टि्वटर इंडिया और भारत का संविधान लोकतंत्र में क्या इतना कमजोर हो गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार छीन लिया जा रहा है? ' रावत ने फेसबुक पर राहुल गांधी की तारीफ करने वाले अभियान में पोस्ट किए गए अपने उस ट्वीट को भी साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीब दुष्कर्म पीडिता के माता—पिता के 'आंसू पोंछने' उनके घर जाकर कांग्रेस नेता ने अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया है.

​रावत के अकाउंट को बंद करते हुए टि्वटर ने कहा कि उनकी पोस्ट से एक नियम का उल्लंघन होने के कारण ऐसा किया गया है. हरीश रावत को नियम के उल्लंघन वाले ट्वीट हटाकर अकाउंट को दोबारा खोलने की सलाह दी गई है. इससे पहले, इसी प्रकार के उल्लंघन के लिए हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का अकाउंट भी टि्वटर ने बंद कर दिया था. रावत का अकाउंट बंद किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोदियाल ने कहा कि टि्वटर ने ऐसा केंद्र के दवाब में किया है क्योंकि वह राहुल गांधी से डर गई है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | पंजाब में सत्ता की रस्साकशी के बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत अगले हफ्ते चंडीगढ़ का दौरा करेंगे

उन्होंने कहा, ' जब से भाजपा केंद्र में सत्ता में आई है तब से विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है. वह हर उस स्रोत को बंद करने पर आमादा है जहां से विपक्ष की आवाज जनता तक पहुंच सके.' गोदियाल ने कहा कि 'मैं भी राहुल' कहने पर अभी कुछ दिन पहले ही उनके टि्वटर हैंडल को भी बंद कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी से डरती है और जो भी उनका नाम लेगा, उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Saharanpur Horror: अधेड़ उम्र के शख्स ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया रेप, पकड़े जाने के डर से कब्रिस्तान में की उसकी हत्या

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

Operation Sindoor: राहुल गांधी और खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए विशेष संसद सत्र बुलाने की मांग की

India-Pakistan Tension: भारत-पाक तनाव के बीच कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर, लिखा गया, 'इंदिरा होना आसान नहीं'; VIDEO

\