देश की खबरें | ‘ट्वीटडेक’ का इस्तेमाल करने के लिए 30 दिन में ट्विटर अकाउंट को सत्यापित कराना होगा : ट्विटर

नयी दिल्ली, चार जुलाई ‘ट्वीटडेक’ का इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर उपयोगकर्ताओं को अपने अकाउंट सत्यापित कराने होंगे। सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘ट्वीटडेक’ की मदद से उपयोगकर्ता एक ही डैशबोर्ड के जरिये कई अकाउंट का प्रबंध कर सकते हैं और वे ट्विटर के लिए सामग्री बनाने के वास्ते बिना पासवर्ड साझा किए अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ सहयोग कर सकते हैं।

ट्विटर सपोर्ट ने एक ट्वीट में कहा कि ‘ट्वीटडेक’ का इस्तेमाल करने के लिए ट्विटर उपयोगकर्ताओं को 30 दिन में अपना अकाउंट सत्यापित कराना होगा।

फिलहाल ‘ट्वीटडेक’ निशुल्क है, लेकिन सत्यापित अकाउंट संबंधी नया नियम आने के बाद इस मंच का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को कुछ राशि खर्च करनी पड़ेगी।

ट्विटर अभी अकाउंट को सत्यापित करने के लिए 650 रुपये मासिक या 6,800 रुपये सालाना शुल्क वसूलता है।

ट्विटर ने कहा कि उसने अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ सहयोग करने में मदद करने वाले ‘टीम’ को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और आने वाले हफ्तों में इसे बहाल कर दिया जाएगा। ट्विटर ने मंगलवार को ट्विटर ऐप का नया संस्करण भी जारी किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)