IRE vs BAN Test Series : टकर का शतक, आयरलैंड ने वापसी की, बांग्लादेश पर 131 रन की बढ़त बना ली
Lorcan Tucker ( Photo Cricket: Ireland cricket, Twitter)

तीसरे दिन सुबह आयरलैंड ने चार विकेट पर 27 रन से खेलना शुरू किया और पांचवां विकेट 51 रन पर गंवा दिया था. उस पर बांग्लादेश के मजबूत स्पिन आक्रमण के खिलाफ पारी से हार का खतरा मंडरा रहा था. यह भी पढ़ें:  AB de Villiers on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को यह महसूस करना होगा कि वह हर पारी में दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर सकते -डिविलियर्स

पर टकर के शतक के साथ हैरी टेक्टर (56 रन) और एंडी मैकब्राइन (नाबाद 71 रन) के अर्धशतकों से आयरलैंड ने स्टंप तक आठ विकेट पर 286 रन बनाकर उम्मीद की किरण जगायी.

इससे आयरलैंड ने बांग्लादेश पर 131 रन की बढ़त बना ली.

टकर ने 162 गेंद में 14 चौके और एक छक्के से 108 रन की पारी खेली। इससे वह आयरलैंड की ओर से पदार्पण में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये. उनसे पहले 2018 में केविन ब्रायन ने पदार्पण में सैकड़ा बनाया था.

टकर ने टेक्टर के साथ छठे विकेट के लिये 72 रन की और फिर मैकब्रायन के साथ सातवें विकेट के लिये 111 रन की महत्वपूर्ण भागीदारियां निभायीं. बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 369 रन पर सिमट गयी थी जिससे उसने 155 रन की बढ़त हासिल की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)