COVID-19 Vaccine: निशुल्क टीके का श्रेय लेने की कोशिश अच्छी बात नहीं- महाराष्ट्र कांग्रेस
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 26 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट (Balasaheb Thorat) ने सोमवार को कहा कि राज्य के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की जानी चाहिए और अन्य लोगों द्वारा इसका श्रेय लेने की कोशिश करना अच्छी बात नहीं है. गौरतलब है कि थोराट की इस टिप्पणी से एक दिन पहले महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा था कि 45 साल से कम आयु वाले वयस्कों को कोविड-19 का गुणवत्तापूर्ण टीका किफायती दर पर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार वैश्विक स्तर पर निविदा मंगवाएगी.

राज्य में राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन की सरकार है. राकांपा का नाम लिए बगैर थोराट ने कहा कि नि:शुल्क टीका मुहैया कराने के लिए चर्चा की जा रही है और ऐसे में श्रेय लेने के लिए घोषण करना अच्छी बात नहीं है. कांग्रेस नेता ने संवादाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात नहीं है.’’ यह भी पढ़ें : अब COVID रिपोर्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार, ICMR ने ड्राई स्वैब RT-PCR को दी हरी झंडी

गौरतलब है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने हाल ही में कहा था कि राज्य के लोगों के लिए किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण टीका खरीदने के लिए वैश्विक स्तर पर निविदा जारी की जाएगी. थोराट ने कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस का रूख एकदम स्पष्ट है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि टीका नि:शुल्क उपलब्ध होना चाहिए. लेकिन इसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की जानी चाहिए.’’