
वाशिंगटन, 5 फरवरी : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पश्चिम एशिया दूत ने मंगलवार को कहा कि गाजा के पुनर्निर्माण के लिए तीन से पांच साल की समयसीमा (जैसा कि अस्थायी युद्ध विराम समझौते में निर्धारित किया गया है) व्यवहार्य नहीं है, क्योंकि अमेरिकी प्रशासन ने अरब देशों से युद्धग्रस्त क्षेत्र में विस्थापित फलस्तीनियों को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का आह्वान दोहराया है.
ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने संवाददाताओं से कहा, "मेरे हिसाब से, फलस्तीनियों को यह समझाना अनुचित है कि वे पांच साल में वापस आ सकते हैं." उन्होंने कहा, "यह बिलकुल बेतुका है." ट्रंप प्रशासन द्वारा अरब देशों से विस्थापित फलस्तीनियों को स्थानांतरित करने का पुनः आह्वान ऐसे समय में किया गया है जब ट्रंप मंगलवार को व्हाइट हाउस में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करने वाले हैं. यह भी पढ़ें : अमेरिकी विमान निर्वासित 205 भारतीयों के साथ दोपहर बाद अमृतसर उतरेगा
मिस्र और जॉर्डन के साथ-साथ अन्य अरब देशों ने युद्ध के बाद क्षेत्र के पुनर्निर्माण के दौरान क्षेत्र के 23 लाख फलस्तीनियों को स्थानांतरित करने के ट्रंप के आह्वान को अस्वीकार कर दिया है.